इग्नू के 40 वें फ़ाउंडेशन डे पर एक्सचेंज हुआ एमओयू
इग्नू के 40 वें फ़ाउंडेशन डे पर एक्सचेंज हुआ एमओयू
अलीगढ़ 21 नवंबर 2025): इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) और सिस्को ने आज इग्नू हेडक्वार्टर, नई दिल्ली में एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमआयू) पर साइन करके और उसे एक्सचेंज करके एक पार्टनरशिप की, जो देश भर में सीखने वालों के लिए डिजिटल स्किल्स और एम्प्लॉयबिलिटी को बढ़ाने की दिशा में एक ज़रूरी कदम है।
यूनिवर्सिटी के 40वें फ़ाउंडेशन डे सेलिब्रेशन के दौरान यह एमओयू एक्सचेंज किया गया, जिसमें प्रोफ़ेसर पीटर स्कॉट, प्रेसिडेंट और सीईओ कॉमनवेल्थ ऑफ़ लर्निंग, वैंकूवर, कनाडा, प्रोफ़ेसर उमा कांजीलाल, वाइस चांसलर इग्नू अनुराग श्रीवास्तव, सीनियर अधिकारियों, फैकल्टी मेंबर्स और इनवाइटेड गेस्ट्स मौजूद थे।
इस कोलेबोरेशन के हिस्से के तौर पर इग्नू और सिस्को मिलकर इग्नू में सिसको नेट एसेड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेट अप करेंगे, इंडस्ट्री के लिए तैयार ट्रेनिंग प्रोग्राम डेवलप करेंगे, और नेटवर्किंग, साइबर सिक्योरिटी, और नई टेक्नोलॉजी में लर्निंग पाथवे ऑफ़र करेंगे। इस पहल का मकसद हाई-क्वालिटी डिजिटल लर्निंग तक पहुंच बढ़ाना और पूरे देश में स्किलिंग इकोसिस्टम को मजबूत करना है।
इस मौके पर बोलते हुए इग्नू की वाइस चांसलर, प्रोफेसर उमा कांजीलाल ने कहा कि “यह पार्टनरशिप हर सीखने वाले तक ज्ञान पहुंचाने के हमारे मिशन में नई एनर्जी लाती है। सिस्को के साथ हाथ मिलाकर, हम ऐसे रास्ते बना रहे हैं जो हमारे स्टूडेंट्स को आज की दुनिया में ज़रूरी डिजिटल स्किल्स हासिल करने में मदद करें। यह कोलेबोरेशन एजुकेशन को ज़्यादा इनक्लूसिव, फ्लेक्सिबल और काम के भविष्य के लिए रेलिवेंट बनाने की हमारी कोशिशों में मदद करेगा इग्नू क्षेत्रीय केंद्र अलीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जनपदों में कौशल विकास, रोजगार, स्वरोजगार, नवाचार, डिजिटल, तकनीक के द्वारा विकसित भारत 2047 विकसित उत्तर प्रदेश 2047 में सहायक सिद्ध होगा। इस कोलेबोरेशन से इग्नू के बड़े नेटवर्क में सीखने वालों को फायदा होने और डिजिटल इकॉनमी की ज़रूरतों के हिसाब से एक मजबूत टैलेंट पाइपलाइन बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है।




