इग्नू में जनवरी 2026 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
15 जनवरी 2026 तक री-रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक
-डॉ अजय वर्धन आचार्य, निदेशक इग्नू
अलीगढ़ 03 दिसंबर 2025 : इग्नू अलीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजय वर्धन आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू ने जनवरी 2026 सत्र के लिए सभी बैचलर और मास्टर पाठ्यक्रमों में री-रजिस्ट्रेशन आरंभ कर दिए हैं जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2025 में इग्नू में दाखिला लिया है उनके लिए 15 जनवरी 2026 तक री-रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जुलाई 2025 सत्र में सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों जैसे- एमबीए, एमसीए, एम कॉम, एमबीसीए में दाखिला लिया है उनको अपने अगले सेमेस्टर में री-रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। री-रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर onlinerr.ignou.ac.in के माध्यम से री- रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इग्नू द्वारा सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह अपना रजिस्ट्रेशन खुद से ही करायें दाखिले के समय जो विद्यार्थी ने यूजर आईडी और पासवर्ड बनाया था उसी का प्रयोग करके विद्यार्थी री-रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं यदि विद्यार्थियों को किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो इग्नू क्षेत्रीय केंद्र अलीगढ़ के क्षेत्रीय कार्यालय टीकाराम कन्या स्नाकोत्तर महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं या दूरभाष नंबर 8869829838 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।




