कोचिंग संचालन: जनवरी तक शुरू होगी आईएएस, पीसीएस कोचिंग
अलीगढ़ 19 दिसंबर 2025 : डा० भीमराव आंबेडकर आईएएस, पीसीएस पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, मुकन्दपुर में लंबे समय से लंबित कोचिंग संचालन को लेकर प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। प्रभारी उपनिदेशक के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग ने बताया है कि प्रशिक्षण केंद्र में आवश्यक मरम्मत एवं रंगाई-पुताई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और आगामी जनवरी में कोचिंग का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र की वृहद मरम्मत के उपरांत भवन को विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया था। इसके बाद कोचिंग संचालन के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसे सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही, अतिथि प्रवक्ताओं के चयन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रशिक्षणार्थियों के लिए मैस संचालन से संबंधित आवश्यक कार्यवाही प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त, चयनित अभ्यर्थियों के उपयोग के लिए आवश्यक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निदेशालय समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को बजट मांग पत्र प्रेषित किया जा चुका है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि निदेशालय स्तर से शीघ्र बजट आवंटन का आश्वासन प्राप्त हुआ है और सभी व्यवस्थाएं पूर्ण होते ही जनवरी में कोचिंग का नियमित संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। इससे आईएएस व पीसीएस की तैयारी कर रहे चयनित अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।



