
अलीगढ़ थाना रोरावर क्षेत्र के गांव नादा बाजिदपुर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक दुधारू भैंस को जहर खिलाए जाने का मामला सामने आया है गांव के लाल राम अपनी भैंस को प्लॉट पर बांधकर भोजन के लिए घर गए थे। इसी दौरान किसी ने भैंस को संदिग्ध तरीके से जहर खिला दिया अचानक हालत बिगड़ने पर परिजनों ने निजी डॉक्टर को बुलाया, लेकिन डॉक्टर ने दवा देने से इंकार कर दिया। करीब तीन घंटे बाद भैंस की मौत हो गई। पीड़ित परिवार को लगभग 80,000 रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है पहले भी एक दुधारू भैंस की मृत्यु हो गई थी वह भी जहर खुराना का ही शिकार हुई थी परिवार ने घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई और सरकार से मुआवजे की मांग की है




