*नए साल में 15 जनवरी तक मिलेगी शहर को सीएम ग्रिड की आईटीआई सड़क की सौग़ात*
*नगर आयुक्त ने दी डेडलाइन-डेडलाइन के बाद कार्यदाही एजेंसी फर्म पी0पी0एस0 बिल्डर्स पर होगी विभागीय कार्रवाई*
*नगर आयुक्त ने सीएम ग्रिड आईटीआई सड़क व नाला निर्माण का किया निरीक्षण-बरौला पुल से आईटीआई नुमाइश ग्राउंड पैदल नगर आयुक्त ने चेक़ की नाला निर्माण की गुणवत्ता*
*प्रोजेक्ट में बाधक अतिक्रमण को चिन्हित कर हटवाने व निर्माण कार्य की आईटीआई रुड़की से जांच के दिये निर्देश*
*अधीनस्थों को महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को गंभीरता से लेने के निर्देश-आईटीआई सीएम ग्रिड योजनांतर्गत नाला निर्माण कार्य में दिखी प्रगति*
*आईटीआई रोड सड़क व नाला निर्माण में यूटिलिटी शिफ्टिंग(बिजली के पोल/ ट्रांसफार्मर) के नगर आयुक्त ने दिए निर्देश*
यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन की नगरों में विकास की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन)” (सी.एम. ग्रिड्स) के योजनान्तर्गत अलीगढ़ नगर निगम द्वारा 1518.75 लाख की लागत से वार्ड 54, 31, 30आई०टी०आई० रोड पर जेल पुल के पास स्थित बिजलीघर से आई०टी०आई० रोड होते हुए बरौला पुल तक 1.78 मीटर लंबी सड़क की शहर वासियों को अगले साल 15 जनवरी तक सौगात मिलने की प्रबल संभावना बन गई है। नगर आयुक्त ने एजेंसी फर्म पी0पी0एस0 बिल्डर्स को 15 जनवरी की डेडलाइन निर्धारित की है निर्धारित समयावधि में निर्माण पूर्ण नहीं होने पर नगर आयुक्त ने एजेंसी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।
गुरुवार को इस सड़क के निर्माण कार्य का नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बरौला पुल से नुमाइश मैदान तक 1.78 मीटर पैदल ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता व प्रगति का भौतिक सत्यापन किया।
नगर आयुक्त आयुक्त में निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता विजेंद्र पाल सिंह को इस प्रोजेक्ट में उपयोग हो रही निर्माण सामग्री का सैंपल आईआईटी रुड़की से चेक करने की निर्देश दिए साथ ही साथ नगर आयुक्त ने इस सड़क से यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य को तेजी से पूर्ण करने के भी निर्देश दिया मौके पर नाला निर्माण का काम लगभग 80% पूर्ण हो चुका मिला शेष 20 प्रतिशत लाल निर्माण का काम 15 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही साथ नगर आयुक्त ने इस संपूर्ण प्रोजेक्ट को दिसंबर 2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए। नगर आयुक्त ने इस प्रोजेक्ट में चिन्हित स्थाई एवं स्थाई अतिक्रमणों को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के लिए सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह को निर्देश दिए।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया (सी.एम. ग्रिड्स) के योजनान्तर्गत अलीगढ़ नगर निगम द्वारा 1518.75 लाख की लागत से वार्ड 54, 31, 30आई०टी०आई० रोड पर जेल पुल के पास स्थित बिजलीघर से आई०टी०आई० रोड होते हुए बरौला पुल तक 1.78 मीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य तेज़ गति से किया जा रहा है लगभग 80% नाले का निर्माण पूर्ण हो गया है 20 प्रतिशत नाले का निर्माण 15 नवंबर तक पूर्ण होने की संभावना है साथ ही साथ इस सड़क को दिसंबर 2025 के अंत तक कंप्लीट करके शहर वासियों के उपयोग हेतु सौप दिया जाएगा




