परिवहन एवं यातायात टीम की मुहिम से बदली तस्वीर
सड़कों पर रिफ्लेक्टर और संकेतांक लगने से बढ़ी सुरक्षा
सड़क सुरक्षा उपायों से जिला स्तर पर कोहरे से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को 40 प्रतिशत तक कम करना विभाग का लक्ष्य
–प्रवेश कुमार, एआरटीओ
अलीगढ़ 03 दिसंबर 25 : कोहरे के मौसम में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए एआरटीओ (प्रवर्तन) एवं यातायात टीम के संयुक्त तत्वाधान में जिले भर में सड़क सुरक्षा के व्यापक अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत मुख्य मार्गों, ग्रामीण सड़कों, पुलों, मोड़ों और ब्लैक स्पॉट पर रिफ्लेक्टर, चेतावनी संकेताक, स्पीड लिमिट बोर्ड और दिशा सूचक संकेत लगाए जा रहे हैं। इस मुहिम से साफ है कि परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर है और समय रहते उठाए जा रहे यह कदम आने वाले दिनों में राहत देने वाले साबित होंगे।
एआरटीओ प्रवेश कुमार ने बताया कि यातायात टीम के साथ चलाए गए विशेष अभियान में शहर के संवेदनशील मार्गों क्वार्सी बाईपास, टप्पल-खैर रोड, अचलताल रोड, जीटी रोड और एएमयू सर्किल क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर रिफ्लेक्टर एवं चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे रात और कोहरे में सड़कें अधिक सुरक्षित हो गई हैं। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर बड़े आकार के रिफ्लेक्टिव बोर्ड, ’’सावधान खतरे का मोड’’़, ’’गति नियंत्रण’’ और ’’धीरे चलें’’ जैसे संकेतांक स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त स्पीड ब्रेकरों पर भी पेंट एवं कैट्स-आई लगाए गए हैं ताकि वाहन चालक दूर से ही गति नियंत्रित कर सकें।
एआरटीओ ने बताया कि कोहरे में दृश्यता कम हो जाती है, ऐसे में रिफ्लेक्टर और संकेतांक सड़क सुरक्षा का सबसे बड़ा साधन हैं। हमारी टीम लगातार क्षेत्र भ्रमण कर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर यह कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि यह अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा ताकि प्रत्येक महत्वपूर्ण मार्ग को सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग का लक्ष्य है कि जिला स्तर पर कोहरे के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को अगले दो महीनों में 40 प्रतिशत तक कम किया जाए। इसके लिए सभी विभागों और स्थानीय निकायों के समन्वय में काम करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि व्यावसायिक वाहनों में मानक के अनुरूप रिफ्लेक्टिव टेप एवं रियर मार्किंग टेप लगाए जाने के पूर्व में ही निर्देश दिए गए हैं। मंडी सचिवों को भी ट्रैक्टर ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने एवं ओवरलोडिंग न होने के साथ ही आर0आई को निर्देशित किया गया है कि वाहन फिटनेस के दौरान 3 एम वाला टेप वाहनों पर अनिवार्य रूप से लगाया जाए। उन्होंने बताया कि अब तक विभिन्न मार्गों पर बिना रिफ्लेक्टर के संचालित दर्जनों वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा चुकी है।




