नेपियर घास एवं बकरी पालन योजना में लाभार्थियों की निकाली गई लॉटरी
पीआरडी स्थापना दिवस 11 दिसम्बर को महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोट्स स्टेडियम में
अलीगढ़ 03 दिसंबर 2025 : पीआरडी स्थापना दिवस 11 दिसम्बर को महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोट्स स्टेडियम में प्रातः 09 बजे से आयोजित किया जायेगा, जिसमें जिले के 03 टोली 66 पीआरडी स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी जयपाल सिंह सागर ने उक्त जानकारी देते हुए सभी नामित पीआरडी स्वयंसेवकों को सूचित किया है कि 04 दिसंबर से 10 दिसंबर तक साप्ताहिक ड्यूटी मीट एवं 11 दिसंबर को पीआरडी स्थापना दिवस के आयोजन के लिए महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोट्स स्टेडियम में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुपस्थित रहने वाले पीआरडी स्वयंसेवकों का ड्यूटी भत्ते का भुगतान नहीं किया जायेगा।




