
*राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हुआ आयोजन
अलीगढ़। भारतीय प्रेस काउंसिल के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रेस दिवस को अलीगढ़ में भव्यता पूर्वक मनाया गया।
तस्वीर महल स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित संगोष्ठी में सर्व प्रथम महान स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी को याद करते हुए उनकी प्रतिमा की साफ सफाई के बाद अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा और मुख्य अतिथि संदीप कुमार ( सहायक निदेशक सूचना) रहे।
इस दौरान फेडरेशन के अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष पंकज धीरज ने कहा कि जहां एक ओर हम विकसित भारत की ओर गतिमान हैं, वहीं अभी तक लोकतंत्र में प्रेस को लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ की संवैधानिक मान्यता नहीं दी गई है।जो प्रेस की स्वाधीनता पर खुला प्रश्न पैदा करता है। इस दौरान वक्ताओं में मुकेश कुमार सिंह, प्रकाश सिंह, सुंदर सिंह,पुष्पेंद्र कुमार, माधव शर्मा,वकील अहमद,ममता शर्मा,राजकुमार सिंह आदि ने भी प्रेस की स्वतंत्रता और दायित्वों पर अपने अपने विचार रखे।




