
*“समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश@2047” पोर्टल अथवा उपलब्ध क्यूआर कोड के माध्यम से 15 नवम्बर तक अपने सुझाव अवश्य दें*
*एटा 08नवम्बर 2025। मा0 प्रधानमंत्री जी की विकसित भारत@2047 की संकल्पना को साकार करने और उत्तर प्रदेश को 2047 तक एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश@2047 अभियान विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश@2047 की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशों के क्रम में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने हेतु विकसित उत्तर प्रदेश@2047 की योजना/विजन डाक्यूमेन्ट के निर्माण हेतु सुझाव संकलन अभियान दिनांक 05 सितम्बर, 2025 से दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 तक संचालित है। उक्त अभियान का उद्देश्य जनमानस में जागरुकता उत्पन्न करना तथा नागरिकों की आंकाक्षाओं को संज्ञान में लेकर उन्हें विजन में समाहित करना है। इस हेतु “समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047” पोर्टल- https://samarthuttarpradesh.up.gov.in विकसित किया गया है. जिस पर नागरिको द्वारा सेक्टरवार सुझाव दिये जा रहे हैं। उक्त अभियान के अन्तर्गत कृषि, शिक्षा, नगर एवं ग्राम्य विकास सेक्टर तथा अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिकों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। “समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047” अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये पर्याप्त जन भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सुझाव दिये जाने की समयसीमा दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 से बढ़ाकर दिनांक 15 नवम्बर, 2025 तक किये जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि “समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश@ 2047” अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु दिनांक 15 नवम्बर, 2025 तक पर्याप्त जन भागीदारी सुनिश्चित कराते हुये पोर्टल पर सुझाव अवश्य दें, “विकसित उत्तर प्रदेश@2047” के अंतर्गत नागरिकों एवं अधिकारियों से सुझाव प्राप्त करने हेतु संचालित अभियान की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब यह अभियान 15 नवम्बर 2025 तक संचालित रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने हेतु नागरिकों, अधिकारियों, विशेषज्ञों एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों के सुझाव एकत्रित करना है, जिससे राज्य के समग्र विकास के लिए नीति निर्माण में जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
सभी नागरिकों एवं विभागीय अधिकारियों से अपील की गई है कि वे सक्रिय सहभागिता करते हुए अपने सुझाव “समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश@2047” पोर्टल (https://samarthuttarpradesh.up.gov.in) अथवा उपलब्ध क्यूआर कोड के माध्यम से 15 नवम्बर 2025 तक अवश्य दर्ज करें।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने कहा कि जनसहभागिता ही उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, अतः सभी से आग्रह है कि अपने क्षेत्र से संबंधित रचनात्मक सुझाव देकर इस अभियान को सफल बनाएं।
🎯 ‘विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047’ 🎯
#UPCM श्री
@myogiadityanath
जी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना को साकार करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार कटिबद्ध है।
🌆 शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बुनियादी ढांचे और अन्य क्षेत्रों में आपके विचार प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
📝 आइए, हम सब मिलकर अपने विचारों व सुझावों से एक सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध ‘नए उत्तर प्रदेश’ का निर्माण करें।
👉 आप सभी अपने सुझाव QR Code या https://samarthuttarpradesh.up.gov.in
पोर्टल के माध्यम से दे सकते हैं।
🗓️ नागरिक सर्वेक्षण की अवधि 31 अक्टूबर 2025 से बढ़ाकर 15 नवम्बर 2025 तक




