आज दिनांक 06.11.2025 को थाना मारहरा पर आगामी 100वां उर्स-ए-कासमी मेले के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एटा श्री राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में,उप जिलाधिकारी सदर महोदय, क्षेत्राधिकारी सदर महोदय, थानाध्यक्ष पिलुआ, थानाध्यक्ष मारहरा, बिजली विभाग, नगर पालिका परिषद मारहरा, सीएचसी मारहरा टीम सहित कस्बा मारहरा के संभ्रांत नागरिकगण, व्यापारीगण, धर्मगुरु एवं पीस कमेटी सदस्यगण उपस्थित रहे, बैठक में शांति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा गया कि उर्स-ए-कासमी जैसे ऐतिहासिक मेले में शांति, आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
किसी भी प्रकार की अफवाह, विवाद या गलत सूचना पर ध्यान न देने तथा तुरंत पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए। मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु यातायात नियंत्रण, पैदल गश्त, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी एवं पुलिस पिकेट लगाने के निर्देश दिए गए। महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी आवश्यकतानुसार लगाई जाएगी ताकि महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्राप्त हो सके। कस्बे के संभ्रांत नागरिकों, व्यापारियों, और धर्मगुरुओं से अपेक्षा की गई कि वे पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत थाना स्तर पर संपर्क करने की अपील की गई।




