
शहर की हर एक स्ट्रीट लाइट बनेगी शहर की सुरक्षा की प्रतीक- कोने कोने में लगी हर एक स्ट्रीट लाइट पर होगी नगर निगम की नज़र
प्रदेश में अलीगढ़ नगर निगम ने बनाई नज़ीर-स्ट्रीट लाइटों का रिकॉर्ड समय में ऑटोमेशन करने वाला बना पहला नगर निगम-
पार्षद घर बैठे बंद व जलती हुई लाइट को देख सकेंगे- महापौर व नगर आयुक्त का वादा शहर का अंधकार होगा अब दूर-बच्चों, दिव्यांगजन, बड़े बुजुर्गों को अब नही सताएगा अंधेरे का डर
नोएडा के बाद अलीगढ़ बनेगा प्रदेश का पहला स्वचालन, संचालन एवं रख-रखाव स्ट्रीट लाइट सिस्टम से लैस नगर निगम-इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होगा ऑपरेशन ऑटोमेशन एंड मेंटिनेस- हर स्ट्रीट पोल पर निगाह रखेगा इंटीग्रेटेड कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर
नगर निगम का प्रयास 65000 स्ट्रीट लाइटों के साथ साथ ही शहर के सभी छोटे बड़े पार्को, शासकीय भवनों व नवनिर्माण सड़को पर लगने वाली लाइट भी आएगी ऑटोमेशन की परिधि में
रात्रि में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने की दिशा में अलीगढ़ महापौर व नगर आयुक्त का का ऐतिहासिक क़दम-2 माह में 4 ज़ोन का पूरा होगा सर्वे
शहर को अंधकार से मुक्ति दिलाने की दिशा में बुधवार 12 नवंबर का दिन ऐतिहासिक दिन के रूप में आने वाले समय में याद किया जाएगा। अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की अगुवाई में अलीगढ़ नगर निगम प्रदेश का एक मात्र ऐसा नगर निगम बन गया है जहां पर सभी स्ट्रीट लाइट आने वाले 2 महीने में ऑटोमेटिक रूप से संचालित होगी। आने वाले दिनों में शहर के हर कोने, गली मोहल्ले, पार्क, शासकीय भवन में लगी लाइट भी इस ऑटोमेशन की परिधि में लायी जाएगी जिससे निश्चित रूप से रात में होने वाली अप्रिय घटनाओं चोरी, लूटपाट, चैन स्क्रैचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस विभाग को बहुत बड़ी मदद मिलेगी शहर की सभी लाइटों की निगरानी कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होगी लाइट बंद होने की सूचना पर तत्काल लाइट ठीक करने वाली कंपनियां एक्टिव हो जाएगी शहर की सभी लाइटों के ऑटोमेशन से महिलाओ, दिव्यांगजन,बुजुर्गों एवं बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख़्ता बनेगी।
बुधवार को ऑटोमेशन के इस ऐतिहासिक कार्य का शुभारंभ महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने पार्षद मोहम्मद गुलज़ार के वार्ड 64 फिरदौस नगर पुल के नीचे से किया। ऑटोमेशन कार्य के लिए नामित एजेंसी मेसर्स ट्रेडिंग इंजीनियर्स झाँसी व मेसर्स मैट्रिक्स पीवीटी एलटीडी ग्रेटर नोएडा को महापौर और नगर आयुक्त ने अगले दो महीने में 65000 लाइटों के ऑटोमेशन के साथ-साथ पार्क, शासकीय, भवन, डिवाइडर,गली मोहल्ले में लगी सभी लाइटों को ऑटोमेशन की परिधि से जोड़ने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि:-
ज़ोन-1 मे 7.78 करोड़ प्रतिवर्ष की दर से संचालन रखरखाव की लागत मे लगभग 18043 लाइटों को लिए 260 सीसीएमएस व ज़ोन-2 मे 8.21 करोड़ प्रतिवर्ष की दर से संचालन रखरखाव की लागत मे लगभग 16440 लाइटों को लिए 265 सीसीएमएस मेसर्स ट्रेडिंग इंजीनियर्स झाँसी द्वारा लगाये गये है
ज़ोन-3 मे 7.92 करोड़ प्रतिवर्ष की दर से संचालन रखरखाव की लागत मे लगभग 12862 लाइटों को लिए 263 सीसीएमएस व ज़ोन-4 मे 7.75 करोड़ प्रतिवर्ष की दर से संचालन रखरखाव की लागत मे लगभग 14129 लाइटों को लिए 255 सीसीएमएस मेसर्स मैट्रिक्स पीवीटी एलटीडी ग्रेटर नोएडा द्वारा लगाये गये है
नगर आयुक्त ने बताया कि संबधित फर्मों को अगले 02 माह के अन्दर समस्त लाईटों का ऑटोमेशन कार्य पूर्ण करके ICCC CENTER से जोड़ कर Online ON/OFF कार्य पूर्ण किया जायेगा दोनों कम्पनीयों को अपने जोनों में स्थापित लाईटों को 98 प्रतिशत तक लाईटें हमेशा चालू रखनी होगी तथा खराब लाईटों की शिकायतों का निस्तारण 12 घण्टे में करना होगा। 12 घण्टे में न करने पर 50 रू0 प्रति की समयसीमा में लाईट की मरम्मत न करने पर 50 रू प्रति लाइट प्रति दिन की दर से पैनल्टी लगायी जायेगी।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया
शहर का कोना-कोना जगमग रोशनी से रोशन हो इसके लिए माननीय महापौर के दिशा निर्देशन में सभी नगर निगम के 4 ज़ोन में स्ट्रीट लाइट के ऑटोमेशन मेंटिनेंस व ऑपरेशन के लिए कवायद को शुरू कर दिया गया है इस कार्य के लिये ई निविदा आमंत्रित की गई है।
*नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया इस परियोजना के अंतर्गत शहर की सभी स्ट्रीट लाइट को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा ताकि स्ट्रीट लाइट के बंद होने डिम होने अथवा खराब होने की तत्काल सूचना मिल सके और सूचना के आधार पर अगले 12 घंटे में लाइट ठीक करना होगा। इसके साथ-साथ सभी ज़ोन में सेंट्रल कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा जिसकी मदद से पता चल सकेगा कौन सी लाइट कौन से वार्ड में बंद है।
नगर आयुक्त ने बताया कि ऑटोमेशन की इस व्यवस्था से शहर में एलईडी स्ट्रीट लाइटों के बेहतर संचालन, नागरिकों को ऊर्जा की बचत, बेहतर प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा का लाभ मिलेगा नगर निगम का प्रयास है कि आधुनिक तकनीक के उपयोग से नगर निगम सीमा का कोना-कोना जगमगाये।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा
नगर निगम के सभी 4 जोन में लगी 65000 स्ट्रीट लाइट के ऑटोमेशन से निश्चित रूप से शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था प्रभावी बनेगी नागरिकों को बेहतर पथ प्रकाश की सुविधा मिलेगी बेहतर पथ प्रकाश व्यवस्था से रात्रि में होने वाली अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस विभाग को सहायता मिलेगी। आने वाले समय में अलीगढ़ नगर निगम द्वारा उठाया गया यह कदम शहर वासियों के लिए एक नज़ीर बनेगा
महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा
इस परियोजना से मेरे हर पार्षद को लाभ मिल सकेगा पार्षद अपने वार्ड की स्ट्रीट लाइट की स्थिति को घर बैठे नगर निगम द्वारा दिये गए लेपटॉप पर देख सकेंगे। पूर्ण विश्वास है कि इस परियोजना से रात्रि में अलीगढ़ की खूबसूरती बढ़ेगी साथ-साथ महिला पुरुष बच्चों और बुजुर्ग में सुरक्षा की भावना प्रबल बनेगी अलीगढ़ सुरक्षित होगा।*
इस अवसर पर पार्षद मोहम्मद गुलजार अधिशासी अभियंता अजय कुमार सक्सेना स्टेनो देश दीपक मीडिया सहायक एहसान रब, डॉक्टर तरुण शर्मा साथ थे।




