
अलीगढ़ कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में श्री हरिशचन्द्र सिंघल इंटर स्कूल मेमोरियल टूर्नामेंट के चतुर्थ संस्करण का शुभारम्भ बड़े ही उत्साह,गरिमा और खेल भावना के साथ किया गया।इस अवसर पर अलीगढ़ के जिलाधिकारी संजीव रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिनका विद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।अन्य माननीय गणों में विद्यालय की संस्थापिका कृष्णा सिंघल,विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रवीन अग्रवाल,निदेशक मुकेश सिंघल, अमित सिंघल,अनुपम सिंघल,प्रो.वायस चैयरमैन अनंत प्रकाश अग्रवाल, प्रधानाचार्या नंदिनी सिंह एवं विभिन्न विद्यालयों के कोच व शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय श्री हरिशचन्द्र सिंघल के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।इसके पश्चात विद्यालय बैंड की मनमोहक प्रस्तुति,भव्य मार्च पास्ट,मशाल प्रज्ज्वलन और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।इस वर्ष टूर्नामेंट में लगभग 30 विद्यालयों के 1000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जो बास्केटबॉल,खो-खो, कबड्डी,टेबल टेनिस,बैडमिंटन और शतरंज जैसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाएंगे।प्रतियोगिताएँ 10 नवम्बर दिन सोमवार से आरंभ होंगी,जो सप्ताह भर विभिन्न खेल विधाओं में आयोजित की जाएँगी।वहीं अपने अभिभाषण में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने खेलों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलों का खिलाड़ी के जीवन में तीन मुख्य गुणों को विकसित करने में मुख्य योगदान होता है जैसे खेल भावना,प्रतिस्पर्धा एवं अपनी क्षमताओं का विस्तार जो सदैव उसे सफलता की ओर अग्रसर करता है।प्रबन्ध निदेशक प्रवीन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता केवल जीत या हार का नहीं,बल्कि आपसी सहयोग, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देने का माध्यम है। उन्होंने प्रतियोगिता से जुड़े समस्त सदस्यों,आयोजकों और खिलाड़ियों को सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दीं।इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया गया। प्रधानाचार्या नंदिनी सिंह जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के अंत में प्रवीन अग्रवाल और नंदिनी सिंह जी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। तत्पश्चात टूर्नामेंट के फिक्स्चर्स की घोषणा की गई,जिसमें सभी प्रतिभागी टीमों ने अपने मैचों की जानकारी प्राप्त की और इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ




