कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, अतरौली में कैरियर मेला आयोजित
मेले में छात्राओं द्वारा विभिन्न कैरियर विकल्पों पर आधारित लगाए गए स्टॉल
अलीगढ़ 03 दिसंबर 2025 : राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अतरौली में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य कैरियर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती माधवी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मेले में छात्राओं द्वारा विभिन्न कैरियर विकल्पों पर आधारित स्टॉल लगाए गए जहां अन्य विद्यार्थियों ने पहुंचकर अपने भविष्य के अनुरूप कैरियर अवसरों की जानकारी प्राप्त की। स्टॉल पर छात्राओं ने इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्ट्स, सैन्य सेवा, उद्यमिता, स्किल डेवलपमेंट सहित अनेक क्षेत्रों से जुड़ी जानकारी साझा की और विद्यार्थियों ने अपनी रुचि एवं क्षमता के अनुसार सवाल पूछकर कैरियर विकल्पों को और बेहतर समझा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योगपति अरविंद अग्रवाल, युवा नेता हिमांशु मित्तल, डॉ. सत्यप्रकाश एवं रिंकू सिंह ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं को सही दिशा प्रदान करते हैं और उन्हें अपने भविष्य के लिए मजबूत आधार देते हैं।
कैरियर मेले के सफल आयोजन में कैरियर गाइडेंस प्रभारी श्रीमती प्रीति, श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती दीप्ति सिंह, सुश्री स्वाति सिंह, श्रीमती हेमलता, श्रीमती प्रियंका ठाकुर एवं गौरव वर्मा सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ सक्रिय रहा। मेले का उद्देश्य छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों से अवगत कराना और उन्हें अपने भविष्य के प्रति जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाना रहा, जिसे विद्यालय परिवार ने सफलतापूर्वक पूरा किया।




