कोल विधानसभा में 14 स्थानों पर लगेंगे विशेष शिविर
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2025: 11 दिसंबर तक चलेगा अभियान
कोल विधानसभा में 14 स्थानों पर लगेंगे विशेष शिविर
04 से 08 दिसंबर 05 दिन तक शिविर में मतदाताओं को फार्म जमा करने की मिली सुविधा
मतदाताओं को शिविरों में प्रपत्र जमा कराने का आग्रह, बीएलओ रहेंगे उपस्थित
अलीगढ़ 03 दिसंबर 2025 : विधानसभा 75-कोल में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2025 का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तेजी से संचालित है। पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 4 दिसंबर को बढ़ाकर अब 11 दिसंबर 2025 कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी महिमा राजपूत द्वारा बताया गया है कि कई क्षेत्रों से अभी भी मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त होने शेष हैं। इसी क्रम में 4 से 8 दिसंबर तक प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविरों में संबंधित बीएलओ उपस्थित रहेंगे और मतदाता अपने भरे हुए गणना प्रपत्र वहीं जमा कर सकेंगे। इससे एसआईआर कार्य को समय रहते पूर्ण करने में सहायता मिलेगी।
शिविर स्थल:
1. शंकर विहार कॉलोनी, रामघाट रोड (पार्क)
2. विनय नगर (मंदिर के पास)
3. होली चौक, क्वार्सी
4. रामबाग कॉलोनी (मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल)
5. किशनपुर होली चौक
6. एस.एम.बी. इंटर कॉलेज
7. जयदेवी मेमोरियल स्कूल, टीकाराम कॉलोनी
8. प्रताप सिंह मेमोरियल स्कूल, कुंदन नगर
9. डी.ए.वी. इंटर कॉलेज
10. समुदायिक विकास केंद्र, अम्बेडकर कॉलोनी, छावनी
11. टीकाराम मंदिर सेंटर प्वाइंट
12. बाल मुकुंद नगर नगला भुंडा (पाली साहब के मकान के सामने)
13. बरौला (शिव मंदिर के पास)
14. पी.डी. पब्लिक इंटर कॉलेज, चंदनियां
उप जिलाधिकारी कोल ने समस्त मतदाताओं से आग्रह किया है कि अपने क्षेत्र के शिविर में पहुंचकर गणना प्रपत्र अनिवार्य रूप से जमा करें, जिससे निर्वाचन सूची के पुनरीक्षण का कार्य शत-प्रतिशत और समयबद्ध रूप से पूरा किया जा सके।




