
मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार समारोह सम्पन्न
अलीगढ़ ): उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार चयन, वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ के कार्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य माटीकला से जुड़े परंपरागत कारीगरों, शिल्पियों एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित करना और नवयुवक-युवतियों को रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ना रहा। कार्यक्रम में अलीगढ़ मण्डल से आए कारीगरों और उद्यमियों ने अपने हस्तनिर्मित उत्पादों एवं कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। चयन समिति द्वारा उत्कृष्ट उत्पादों के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए गए।
विजेताओ को मिले पुरस्कार:
बॉबी कुमार पुत्र अमर सिंह, ग्राम शहरीमदनगढी अलीगढ़ को प्रथम पुरस्कार 15,000,श्रीमती सरोज देवी पत्नी महेन्द्र, ग्राम जगलाजार, बसगोई, अलीगढ़ को द्वितीय पुरस्कार 12,000 एवं धर्मेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमपाल, जोगामई, एटा को तृतीय पुरस्कार 10,000 की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 विधायक खैर श्री सुरेन्द्र दिलेर ने माटीकला बोर्ड की रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी और युवाओं से अपने ही गाँव में उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। श्रीमती रजनी दिलेर ने कहा कि माटीकला से जुड़ी योजनाएँ न केवल रोजगार के नए अवसर प्रदान करती हैं बल्कि गाँव से शहर की ओर हो रहे पलायन को भी रोकने में सहायक हैं।
इस अवसर पर परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी श्रीमती संजीदा बेगम, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू डा० अजय वर्धन आचार्य, श्रीमती राजकुमारी गोला, डा० देवकी नन्दन प्रजापति, श्रीमती शशि शुक्ला एवं श्री संदीप कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, कासगंज ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया।
समारोह के अंत में श्रीमती संजीदा बेगम ने मुख्य अतिथि, अधिकारीगण एवं उपस्थित आमजन, नवयुवक-युवतियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माटीकला परंपरा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, इसे सशक्त बनाकर हम आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम में आर.एस. भदौरिया, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, सन्तोष कुमार शर्मा, प्रधान सहायक एवं संजीव कुमार, कनिष्ठ सहायक सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




