
राहुल शर्मा
अलीगढ़ श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ के शिक्षक-शिक्षा विभाग में चल रहे बी0एड0 प्रथम सेमेस्टर के पांच दिवसीय योग शिविर में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ मंडल प्रो0 जी0 एस0 मोदी ने औचक निरीक्षण किया । उस समय योग प्रशिक्षक योगासनों के बाद यज्ञ करा रहे थे। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने शिविर समापन के समय अपने उद्बोधन में कहा कि “अपने व्यस्ततम और तनावपूर्ण जीवन में से कुछ समय हमें योग के लिए अवश्य निकालना चाहिए, इससे हम स्वस्थ और निरोगी रह सकते हैं । योग दुनिया को भारत की अमूल्य देन है, ये हमारा सर्वांगीण विकास करता है । उन्होंने बी0एड0 प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी आपके ही इस विभाग से गुरुजनों के सानिध्य में रहकर बी0एड0 किया है। इसलिए आपसे अपेक्षा करता हूं कि आप अपने करियर के क्षेत्र में अपना शत प्रतिशत दें और कीर्तिमान स्थापित करें । शिविर समापन कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पंकज कुमार वार्ष्णेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि “योग, आयुर्वेद एवं यौगिक चिकित्सा के द्वारा हम एलोपैथी के नकारात्मक प्रभाव से बच सकते हैं योग हमें मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और चारित्रिक रूप से सबल बनाता है विश्व योग दिवस का प्रति वर्ष मनाया जाना भारत के प्रयासों का ही प्रतिफल है ये हमारे लिए बडे ही हर्ष और गौरव की बात है।” इससे पूर्व योग शिविर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत योगाचार्य बौबी आर्य यज्ञाचार्य, ज्ञानवती शर्मा जिला प्रभारी आर्य वीरांगना दल अलीगढ़, मधु गुप्ता महामंत्री आर्य वीरांगना दल अलीगढ़, सुमन शर्मा संगठन मंत्री आर्य वीरांगना दल अलीगढ़ ने मां सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूप-दीप प्रज्ज्वलित कर की । तत्पश्चात बौबी आर्य यज्ञाचार्य द्वारा षट्कर्म करके दिखाये और छात्रों की सहभागिता प्राप्त की । योगाभ्यास के बाद यज्ञाचार्य बौबी आर्य द्वारा यज्ञ कराया गया जिसमें क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य प्रो0 पंकज कुमार वार्ष्णेय भी सम्मिलित हुए। यज्ञ के सम्पन्न होने के बाद प्रतिभागी छात्रों को विभागीय प्रोफेसरों ने प्रमाण पत्र वितरित किए गये कार्यक्रम को शिखर तक पहुंचाने और दिव्य एवं भव्य बनाने में शिविर प्रभारी डा0 रवेन्द्र राजपूत और योग शिविर सह प्रभारी डा0 अभय कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा ।सभी योगाचार्यों को प्रतीक चिह्न देकर शाल उढाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव प्रो0 शशिबाला त्रिवेदी, विभाग प्रभारी द्वारा किया गया और छात्रों की सहभागिता के लिए सराहना की इस समय प्रो0 सुधा राजपूत, जनसंपर्क अधिकारी डा0 हरेन्द्र गौड़ एवं डा0 अतुल अरोरा, डा0 सचिन सिंदूरिया, डा0 मनोज कुमार, डा0 मनीष गुप्ता, पवन कुमार सिंह, देवेन्द्र सारस्वत, जितेन्द्र कुमार, विक्रम सिंह, प्रमोद कुमार, साकिर अली आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी डा0 रवेन्द्र राजपूत एवं डॉ0अभय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया ये जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा0 हरेन्द्र गौड़ एवं डा0 अतुल अरोरा द्वारा प्राप्त हुई




