नेपियर घास एवं बकरी पालन योजना में लाभार्थियों की निकाली गई लॉटरी
05 दिसंबर को गौ–आश्रय स्थलों, धान क्रय कंेद्रों एवं चावल मिल का करेंगे निरीक्षण
अलीगढ़ 03 दिसंबर 2025 : विशेष सचिव पशुधन श्री देवेंद्र कुमार पांडेय 04 दिसंबर की सांय अलीगढ़ पहुॅच रहे हैं। श्री पांडेय 05 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से गौ-आश्रय स्थलों, धान क्रय कंेद्रों एवं चावल मिल का निरीक्षण करने के उपरांत मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों के साथ वीडियांे कांफ्रेंसिंग करेंगे।




