
Rahul Sharma
अलीगढ़ मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स और सेंटर फॉर ऑनलाइन एंड डिस्टेंस एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल शिक्षण में सक्षम बनाना था। मुख्य वक्ता माता त्रिपुरा सुंदरी ओपन विश्वविद्यालय, त्रिपुरा के कुलपति प्रो. मसूद परवेज रहे।
व्याख्यान का विषय “ऑनलाइन एवं दूरस्थ पाठ्यक्रमों हेतु प्रबंधन एवं कॉमर्स विषय पर ई-पाठ्यक्रम सामग्री कैसे तैयार करें” था। अपने संबोधन में प्रो. परवेज ने कहा कि डिजिटल शिक्षा के तेजी से विस्तार के दौर में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए गुणवत्तापूर्ण ई-कंटेंट तैयार करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ई-लर्निंग की संरचना, सामग्री निर्माण की चुनौतियां, विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़ाने के उपाय तथा गुणवत्ता नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. अंकुर अग्रवाल, डा. आशीष रायजादा, डा. उन्नति जादौन, डा. नियति शर्मा, डा. शालू अग्रवाल, दीपक दयन, मोहम्मद अफसान, डा. पूनम गुप्ता, रुचिर, डा. गीता, राहुल देव, रामानंद मिश्रा और कार्तिक सहित आदि शिक्षक उपस्थित रहे। आयोजन पर कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह और परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों को नई शैक्षणिक तकनीकों और शिक्षण विधियों से अवगत कराने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध होते हैं




