खाद्य सुरक्षा टीम ने बांके बिहारी स्वीट्स खिरनी गेट से मिठाईयों के लिए सैंपल
अलीगढ़ 19 नवंबर 2025 : आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्तिगत सोशल मीडिया में प्रसारित खबर को संज्ञान में लेकर खाद्य विभाग की टीम द्वारा बुधवार को खिरनी गेट स्थित बांके बिहारी स्वीट्स का सघन निरीक्षण किया। मौके पर उपलब्ध बूँदी लड्डू एवं बर्फी की गुणवत्ता जाँच के लिए संदेह के आधार पर 02 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये जिसकी जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा एवं महेश कुमार शामिल रहे।




