तहसील कोल में एसआईआर कार्यों की समीक्षा, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
तहसील कोल में एसआईआर कार्यों की समीक्षा, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
डीईओ ने बूथ संख्या 16 बेगपुर एवं बूथ संख्या 17 महावीर पार्क का किया स्थलीय निरीक्षण
अलीगढ़ 22 नवंबर 2025 (सू0वि0): जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने शनिवार को तहसील कोल पहुंचकर विशेष सारांश पुनरीक्षण के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने टीम को मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन करने की निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप तीव्र व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम कोल द्वारा महिमा राजपूत द्वारा अब तक संपन्न कार्यों का विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें फॉर्म-6, 7, 8 की प्राप्ति, निपटान, बीएलओ कार्य प्रगति और फील्ड वेरिफिकेशन की स्थिति साझा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रस्तुत आंकड़ों की बारीकी से समीक्षा करते हुए कहा कि एक भी पात्र नागरिक का नाम छूटने न पाए और एक भी अपात्र नाम सूची में न रहे, यही निर्वाचन आयोग की मंशा भी है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने एईआरओ व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बूथ स्तर पर टीम वेरिफिकेशन को और मजबूत किया जाए और सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर संपर्क को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि फॉर्मों के निस्तारण में शून्य लंबित लक्ष्य को समयबद्ध रूप से प्राप्त किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसआईआर की प्रगति की दैनिक मॉनिटरिंग की जाए, प्रायोगिक कमियों को तुरंत सुधारा जाए और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए।
एसडीएम महिमा राजपूत ने बताया कि विधानसभा कोल-75 में कुल 415 बीएलओ कार्य कर रहे हैं। एसआईआर कार्य की प्रगति 7.53 प्रतिशत है। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने बूथ संख्या 16 बेगपुर एवं बूथ संख्या 17 महावीर पार्क का निरीक्षण किया गया। बूथ संख्या 16 पर 350 एवं 17 पर 200 गणना प्रपत्र के फार्म बीएलओ द्वारा प्राप्त किए जा चुके हैं।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार गुप्ता, उपायुक्त मनरेगा अनुज सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर मो0 अमान, खंड विकास अधिकारी एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।




