खेरेश्वर चौराहे पर एसएसपी का औचक निरीक्षण, ट्रैफिक जाम से निजात के सख्त निर्देश
खेरेश्वर चौराहे पर एसएसपी का औचक निरीक्षण, ट्रैफिक जाम से निजात के सख्त निर्देश
अलीगढ़। शहर के सबसे व्यस्त खेरेश्वर चौराहे पर लगातार लग रहे भीषण जाम को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चौराहे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने तथा भीड़-भाड़ वाले समय में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के आदेश दिए निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने आमजन से भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि पुलिस का उद्देश्य कार्रवाई नहीं बल्कि जाम से मुक्ति दिलाकर सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है मौके पर ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए, जिससे खेरेश्वर चौराहे पर यातायात व्यवस्था को पूरी तरह सुचारु किया जा सके




