
( जीरो टॉलरेंस की नीति पर जनमानस का एटा पुलिस पर बढ़ रहा है भरोसा )
************
एटा ! योगी सरकार की जीरो टोलरेंस नीत का जनपद एटा में अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किए जाने को लेकर सक्रिय रहने वाले जनपद के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में हालांकि समूचे थाना क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता से अपराधियों की नाक पर नकेल कसने से इक्का दुक्का घटना को छोड़कर भयमुक्त वातावरण के चलते आम जनमानस सुख शांति एवं समृद्धि की ओर दौड़ते हुए विकसित भारत के सपने को पूर्ण करने के संकल्प के लिए चेष्टारत है , तो वही जनपद के थानों की अंदर तैनात कुछ ऐसे प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष भी हैं, जो कि समय-समय पर मानवीय संवेदनाओं को लेकर एटा पुलिस का जन-जन के मध्य दृढ़ विश्वास उत्पन्न करने के लिए उसे गौरांवित करने का अथक प्रयास भी करते हैं !
इसी श्रृंखला में कोतवाली जलेसर के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तोमर द्वारा एक और कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर आम जनमानस में पुलिस की कार्यशाली के प्रति विश्वास पैदा करने की किरण से समाज में प्रकाश फैलाने का अद्भुत प्रयास किया गया है ! ज्ञातव्य हो कि गत दिवस जलेसर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तोमर ने मोहल्ला महावीर गंज निवासी एक बुजुर्ग दंपत्ति जो की चार दिन से अपने पुत्रों के दिए गए जख्म से परेशान होकर भूखे प्यासे तड़पते हुए परेशान इधर-उधर भटककर फुटपाथ पर सोकर अपनी रातें गुजार रहे थे ! न्याय के लिए कोतवाली आने पर अमित कुमार तोमर ने उनका जहां आदर सत्कार करते हुए न सिर्फ उन्हें भोजन ग्रहण कराया , बल्कि स्वयं अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए उन्हें उनके मकान में पुत्रों द्वारा डाले गए तालो को तोड़कर प्रवेश कराकर जो नेक कार्य किया गया , उसके लिए समूचे जनपद में पुलिस की इस कार्य शैली के प्रति जन विश्वास में जहां वृद्धि हुई है , तो वहीं इस मानवीय संवेदना से ऊपर उठकर किए गए इस कार्य की पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार तोमर की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है !




