कृष्णांजलि नाट्यशाला में अंतिम बार होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, आयोजन के बाद होगा नवीन निर्माण
दुकानों के किराए में नहीं होगी वृद्धि, नीलामी प्रक्रिया के तहत होगा आवंटन
अलीगढ़ ): जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में आगामी राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) के सफल आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में कार्यकारिणी समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष नुमाइश का आयोजन 16 जनवरी से 10 फरवरी, 2026 तक किया जाएगा।
एडीएम सिटी किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले वर्षों में प्रदर्शनी की अवधि 26 से 31 दिन तक रही है। इस बार वर्ष 2026 में 17 फरवरी से रमज़ान एवं 15 फरवरी को महाशिवरात्रि पड़ने के कारण आयोजन अवधि को समायोजित कर 16 जनवरी से 10 फरवरी तक तय किया गया है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदर्शनी के सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्व की भांति कृष्णांजलि नाट्यशाला में आयोजित किए जाएंगे। तकनीकी परीक्षण में नाट्यशाला के जीर्ण-शीर्ण एवं जर्जर होने की पुष्टि के बाद समिति ने निर्णय लिया कि इस बार कार्यक्रमों के उपरांत भवन को ध्वस्त कर नवीन निर्माण कराया जाएगा। इस वर्ष नाट्यशाला की आवश्यकता अनुसार आंशिक मरम्मत कराई जाएगी ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि संजीव पुष्कर को निर्देश दिए कि प्रदर्शनी परिसर की दुकानों की मरम्मत, रंगाई-पुताई एवं सफाई कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से और निर्धारित समय में पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था नगर निगम द्वारा पूर्व की भांति सुनिश्चित की जाएगी।
एसपी सिटी मृगांक पाठक के सुझाव पर कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया कि प्रदर्शनी परिसर में समुचित प्रकाश व्यवस्था, टूटी दीवारों की ऊँचाई 6 फीट से अधिक की जाएगी और पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से युक्त किया जाएगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जा सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि नगर निगम से जुड़े लंबित करों की कंपाउंडिंग कराई जाएगी और जल एवं गृहकर की धनराशि नियमित रूप से नगर निगम को प्रदान की जाएगी।
दुकान आवंटन नीति के अंतर्गत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दुकानों के किराए में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। दुकानों का आवंटन नीलामी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। प्रदर्शनी में बागवानी, औद्योगिक एवं कृषि संबंधी कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण पूर्व की भांति जारी रहेगा। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिएहेतु गत वर्षों की भांति डाइवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।
बैठक में सीडीओ योगेंद्र कुमार, एडीएम सिटी किंशुक श्रीवास्तव, एसपी सिटी मृगांक पाठक, एएसपी मयंक पाठक, नगर मजिस्ट्रेट अतुल गुप्ता एवं जॉइंट मजिस्ट्रेट सुभांशु कटियार, एसडीएम कोल महिमा, संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार, बीएसए, डीआईओएस, अधिशासी अभियंता लोनिवि, सीओ, सहायक नगर आयुक्त, संबंधित विभागों के अधिकारी सहित कार्यकारिणी के सदस्य धनजीत बाडरा, पंकज भाटिया, मुख्तार जैदी, सुरेश गोविल, पंकज धीरज, मुबीन खान, राकेश सक्सेना, सरदार दलजीत सिंह, विष्णु कुमार बंटी, अहमद सईद सिद्दीकी, गया प्रसाद ’’गिर्राज’’ उपस्थित रहे।




