गौवंशों के ठंड से बचाव के लिए समुचित प्रबंध करने के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए
-संगीता सिंह, आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़
अलीगढ़ : मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने शुक्रवार को विकास खण्ड लोधा के अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल दुनाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक पशुपालन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अलीगढ़, पशु चिकित्साधिकारी अहमदपुर, पशुधन प्रसार अधिकारी बादवामिनी एवं पीपलगांव, खण्ड विकास अधिकारी लोधा, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव दुनाई व केयर टेकर उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम गौ पूजन कर गौवंश को गुड़ खिलाया, तत्पश्चात गौशाला का भ्रमण कर गौवंश के स्वास्थ्य, चारा-पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर वृक्षारोपण भी किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने पशु चिकित्साधिकारी अहमदपुर को निर्देशित किया कि वह गौशाला का नियमित भ्रमण कर गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण करें। खण्ड विकास अधिकारी लोधा को सहभागिता योजना के अंतर्गत अधिकाधिक गौवंश का वितरण कराने एवं क्षेत्र में विचर रहे निराश्रित गौवंश का शत-प्रतिशत संरक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देशित किया कि गौवंशों के ठंड से बचाव के लिए समुचित प्रबंध किया जाए और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए नियमित रूप से हरा चारा या उसकी अनुपलब्धता में साइलेज व संकेंद्रित आहार उपलब्ध सुनिश्चित कराई जाए।
मण्डलायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशाला परिसर में 7.5 अश्वशक्ति क्षमता के दो सोलर पंप स्थापित किए जाएं, जिससे हरे चारे की बुवाई कराई जा सके। उन्होंने मनरेगा के तहत गौशाला परिसर में तालाब खुदवाने, क्षतिग्रस्त भूसा गोदाम की मरम्मत कराने व गोबर से कंपोस्ट एवं वर्मी कंपोस्ट तैयार करने के साथ ही गौशाला परिसर में बड़े आकार (7-8 फीट) के वृक्ष लगवाने के निर्देश दिए ताकि छायादार वातावरण विकसित हो सके और गौवंश को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
——




