
Rahul Sharma
अलीगढ़ कोल विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय एकता पदयात्रा में देशभक्ति का जज़्बा चरम पर रहा। एटा चुंगी से राजा गार्डन तक हजारों की संख्या में नागरिक, मातृशक्ति, छात्र-छात्राएँ और व्यापारी तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे।
हर ओर वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूंज उठा। रामघाट रोड व जीटी रोड पर जगह-जगह फूलों की वर्षा कर पदयात्रियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह शाक्य ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों का एकीकरण कर देश को एक सूत्र में पिरोया था। यदि वे प्रधानमंत्री बनते तो आज देश की तस्वीर और होती। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार किया है।
कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि यह दिवस राष्ट्र को सशक्त करने के संकल्प का प्रतीक है सुबह 10 बजे एटा चुंगी से यात्रा का शुभारंभ दुर्गविजय सिंह शाक्य, विधायक अनिल पाराशर और महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। यात्रा नौरंगाबाद नौदेवी मंदिर से होते हुए राजा गार्डन पहुँची।
डीएवी कॉलेज की छात्राओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, वहीं व्यापारियों ने रामघाट रोड पर स्वागत द्वार लगाए कार्यक्रम में छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह, महापौर प्रशांत सिंघल, मानव महाजन, डॉ. मुकेश शर्मा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी के सहयोग के लिए आभार जताया




