अलीगढ़ 11 नवम्बर 2025 : विधानसभा इगलास की विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन आगामी 18 नवम्बर 2025 (सोमवार) को लाला बृजकिशोर पब्लिक स्कूल, कजरौठ इगलास के खेल मैदान में प्रातः 09 बजे से किया जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी इगलास पारितोष मिश्रा द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। स्पर्धा में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों के लिए एथलेटिक्स, वालीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, फुटबॉल, भारोत्तोलन, बैडमिंटन एवं जूडो जैसी विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
खण्ड विकास अधिकारी इगलास, गोण्डा एवं लोधा को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं विद्यालयों से इच्छुक खिलाड़ियों को आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उक्त तिथि, स्थान एवं समय पर प्रतिभाग सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी इगलास, गोण्डा एवं लोधा को भी निर्देश दिए गए हैं कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु खेल विधा के अनुरूप 10-10 प्रशिक्षकों, अनुदेशकों की सूची (नाम व मोबाइल नंबर सहित) क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी इगलास को उपलब्ध कराएं।




