
राहुल शर्मा
जलवायु अनुकूल खेती की दिशा में अहम पहल

अलीगढ़ एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज़ (ADS) द्वारा गेट फाउंडेशन के सहयोग से तथा अलीगढ़ पोटैटो सीड प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, अकबरपुर बड़ा गाँव के साथ मिलकर ग्रीन टेक्नोलॉजी वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को नई कृषि तकनीकों से जोड़ना और उन्हें जलवायु अनुकूल खेती की ओर प्रेरित करना रहा वर्कशॉप में हाइड्रोजेल, फसल सुरक्षा ट्रैप जैसी तकनीकों के स्थानीय स्तर पर उपयोग तथा कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के उपायों पर विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी दी ADS के टीम लीड अमित कुमार ने उन्नत तकनीकों, बेहतर बाज़ार संपर्क और मूल्य संवर्धन से जुड़े पहलुओं पर अपने विचार रखे। उन्होंने जलवायु अनुकूल बीजों के उपयोग के लाभों पर भी प्रकाश डाला जिला विकास प्रबंधक नितिन कुमार ने नाबार्ड की किसान हितैषी योजनाओं और FPO मॉडल के माध्यम से उपज को बेहतर मूल्य दिलाने पर चर्चा की।
ADS के लीड मोहम्मद फ़राज़ ने रसायन-मुक्त खेती के सामाजिक-आर्थिक फायदों पर जोर दिया वर्कशॉप में EF Polymer और Grow Indigo जैसी तकनीकी संस्थाओं ने अपनी नवीन तकनीकें प्रदर्शित कीं। कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आशीष श्रीवास्तव, उद्यान विशेषज्ञ डॉ. सुधीर सारस्वत, फसल सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. अशरफ अली ख़ान तथा कृषि विभाग व FPO के प्रतिनिधियों ने भी अपने अनुभव साझा किए वर्कशॉप के प्रमुख उद्देश्य किसानों में नई तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाना ग्रीन टेक्नोलॉजी पर क्षमता निर्माण
जलवायु अनुकूल कृषि तकनीकों का प्रदर्शन वैज्ञानिक ज्ञान का सीधा हस्तांतरण समापन पर अलीगढ़ पोटैटो सीड प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक मनोज कुमार सारस्वत ने सभी किसानों, विशेषज्ञों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन किसानों को ज्ञान के साथ-साथ उन्नत पद्धतियों को अपनाने की प्रेरणा भी देते हैं




