जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में 23 दिसंबर तक करें आवेदन
डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल एवं असिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के पद पर आवेदन आमंत्रित
अलीगढ़ 03 दिसंबर 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीगढ़ में लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के लिए स्वीकृत पदों के अतिरिक्त 01 डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल एवं 01 असिस्टेन्ट लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।
अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद के लिए आवश्यक योग्यता निम्नवत है। अभ्यर्थी को आपराधिक मामलों में कम से कम 07 वर्ष के वकालत का अनुभव हो, आपराधिक विधि का उत्कृष्ठ ज्ञान व समझ हो। मौखिक एवं लेखन दोनों क्षेत्रों में संचार की उत्कृष्ट क्षमता हो, विधिक अनुसंधान में निपुण हो, प्रतिरक्षा अधिवक्ता के नैतिक दायित्वों की अच्छी जानकारी व समझ हो, अनिवार्य रूप से कम से कम 20 सत्र परीक्षणीय मामलों में अधिवक्ता के रूप में कार्य किया हो (प्रमाण स्वरूप उक्त 20 सत्र परीक्षणीय मामलों जिसमें आपने अधिवक्ता के रूप में कार्य किया हो के वकालत नामा की प्रामाणित प्रति संलग्न करें) एवं उसे कार्य में प्रवीणता के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी का ज्ञान हो।
श्री श्रीवास्तव ने असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद के लिए आवश्यक योग्यता की जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी आपराधिक मामलों में शून्य से 03 वर्षों का अनुभव हो, मौखिक एवं लेखन दोनों क्षेत्रों में संचार की उत्कृष्ट क्षमता हो, प्रतिरक्षा अधिवक्ता के नैतिक दायित्वों की अच्छी जानकारी व समझ हो, दूसरों के साथ प्रभावी रूप से एवं कुशलतापूर्वक कार्य करने का गुण हो, लेखन एवं अनुसंधान में निपुण हो एवं कार्य में प्रवीणता के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी का ज्ञान हो।
उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि उपरोेक्त पदों के लिए चयन समिति द्वारा आवेदकों का चयन, मेरिट के आधार पर किया जायेगा। मेरिट, आवेदकों की योग्यता के आधार पर बनेगी, जिसमें आवेदक के विधिक ज्ञान, कौशल (कम्प्यूटर), वकालत प्रैक्टिस और अनुभव को ध्यान में रखा जायेगा, जिसमें चयन समिति के समक्ष समस्त आवेदकों का साक्षात्कार होना भी शामिल है। उन्होंने बताया कि नियुक्ति, चयन समिति द्वारा चयन के पश्चात राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माननीय कार्यपालक अध्यक्ष के अन्तिम अनुमोदन के अधीन होगी। उपरोक्त दोनों श्रेणी के पदों पर चयन प्रारम्भतः दो वर्षों के लिए संविदा पर किया जायेगा। कार्य संतोषजनक पाये जाने पर उनकी वार्षिक सेवा का विस्तार किया जा सकेगा। इसके साथ ही साथ उपरोक्त उल्लिखित पद पर चयनित अधिवक्ता कोई अन्य निजी (प्राइवेट) मामलों में प्रैक्टिस व अन्य रिटेनरशिप के मामलों को लेने के लिये अनुमन्य नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025 सांय 05 बजे तक की होगी। उपरोक्त दोनों पदों के आवेदन के साथ संलग्न प्रारूप पूर्ण रूप से भरकर एवं प्रारूप के अन्तिम पृष्ठ में दिये गये दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों को एक लिफाफे में बन्द करके सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीगढ़ के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जायेंगे। आवेदन पत्र जनपद न्यायालय अलीगढ़ की वेबसाइट www.districts.ecourts.gov.in/




