नेपियर घास एवं बकरी पालन योजना में लाभार्थियों की निकाली गई लॉटरी
नेपियर घास योजना में 20 एवं बकरी पालन में 10 लाभार्थी चयनित
अलीगढ़ 03 दिसंबर 2025 : मुख्य विकास अधिकारी योगेन्द्र कुमार अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में नेपियर घास की जड़ें/रूट स्लिप उपलब्ध कराने की योजना के अन्तर्गत जिले के लक्ष्य 20 के सापेक्ष 27 आवेदन प्राप्त होने के कारण 20 लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया जबकि अन्य 07 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 दिवाकर त्रिपाठी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नैपियर योजना में लाभार्थी को प्रति हैक्टेयर 20 हजार हैक्टेयर का अनुदान है, वहीं बकरी पालन में प्रति इकाई 54 हजार रूपये का अनुदान है। उन्होंने बताया कि इसी के साथ बकरी पालन की योजना के अन्तर्गत जिले के लक्ष्य 10 के सापेक्ष 12 आवेदन प्राप्त होने के कारण 10 लाभार्थियों का चयन भी लॉटरी के माध्यम से किया गया है अन्य 02 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक चौधरी अरूण कुमार सिंह एवं लाभार्थी किसान उपस्थिति रहे।
चयनित कृषक एवं पशुपालक:
नेपियर घास के लिए दयावती, राधेश्याम, रॉबिन, गौरव, हरिप्रसाद, ओमवीर, जैल सिंह, अचलेश, छत्रपाल, देवेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, गोविंद सिंह, नेत्रपाल सिंह, मुकेश कुमार, भगवती सिंह, कौशलेंद्र प्रताप, शंकर पाल, मनोज कुमार, गोपाल एवं योगेश्वर का चयन किया गया है। इसी प्रकार बकरी पालन के लिए कृषक परमेश्वरी देवी, चन्द्रपाल, विजेन्द्र, बॉबी, सीमा देवी, मंजू देवी, कमलेश देवी, रीना, जशोदा, मीना देवी का चयन किया गया जबकि रूबी एवं अनीता को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।




