
अलीगढ़ 13 नवम्बर 2025 : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के लिए विधानसभा-76, अलीगढ़ के लिए सहायता केंद्रों का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार ईआरओ एवं नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार गुप्ता ने निर्वाचन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए विधानसभा-76 अलीगढ़ में 08 सहायता केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर नियुक्त प्रभारी अधिकारियों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन अथवा अन्य निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
सहायता केंद्रों एवं अधिकारी:
रंजन कुमार गौतम- मोबाइल नं. 8266809127, सुशांत गौड़- मोबाइल नं. 9359963640, विपिन कुमार एडवोकेट- मोबाइल नं. 7017854441 (बूथ 01 से 72 तक), प्रवीन कुमार एडवोकेट- मोबाइल नं. 7017854441 (बूथ 73 से 124 तक), स्वेता गुप्ता एडवोकेट- मोबाइल नं. 9454417756 (बूथ 125 से 160 तक), सुरेन्द्र गौतम एडवोकेट- मोबाइल नं. 8010525207 (बूथ 161 से 243 तक), वीरसिंह सिंह एडवोकेट- मोबाइल नं. 9260994914 (बूथ 244 से 310 तक), अमित कुमार गौतम- मोबाइल नं. 9358552706 (बूथ 311 से 343 तक)
नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता एवं सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है। आम नागरिक अपने क्षेत्र के अनुसार संबंधित प्रभारी से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।




