
अलीगढ़ श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि कल 14 नवंबर 2025 को वाणिज्य विभाग में बीबीए के छात्र-छात्राओं द्वारा ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा यह मेला विद्यार्थियों में उद्यमिता का व्यावहारिक ज्ञान एवं व्यापारिक कौशल विकसित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। मेला सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन एवं आकर्षक उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ प्रो. जी.एस. मोदी द्वारा किया जाएगा, जबकि राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ के परीक्षा नियंत्रक डॉ. धीरेंद्र कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति शिखा, डॉ. कनिका अग्रवाल, श्रीमति श्रुति सेठी एवं डॉ. प्रिया के नेतृत्व में किया जाएगा बैठक में प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार वार्ष्णेय, सहायक निदेशक डॉ. अनिल कुमार, डॉ. महेश चंद्र वार्ष्णेय एवं डॉ. गुंजन अग्रवाल सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे




