
कासगंज, 11 नवंबर 2025
गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के राम छितौनी गांव के पास सीओ पटियाली संदीप वर्मा ने चेकिंग के दौरान किसान यूनियन के एक नेता की स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका। गाड़ी पर अवैध हूटर और “तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन किसान” का बोर्ड लगा पाया गया, साथ ही वाहन से सवारियां ढोई जा रही थीं। नियमों का उल्लंघन करने पर सीओ ने ₹20,000 का चालान किया।
वही सीओ संदीप वर्मा ने कहा कि बिना अनुमति के हूटर, सायरन व बोर्ड लगाने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।




