भक्तमाल कथा के उद्घाटन पर भव्य कलश यात्रा, भक्तों ने राधे-राधे भजनों पर थिरकते हुए गौशाला पहुंचे
अलीगढ़, 3 दिसंबर 2025: श्री गौमाता सेवा समिति नगला मसानी पंचायती गौशाला में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तमाल कथा से पूर्व आज एक विशाल कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। कनवरी गंज महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ हुई यह यात्रा सैकड़ों भक्तों की भागीदारी के साथ नगला मसानी गौशाला में समापन पर पहुंची, जो धार्मिक उत्साह और गौसेवा का अनुपम दृश्य प्रस्तुत करने वाली रही।
यात्रा का शुभारंभ आचार्य कौशल जी द्वारा कलश पूजन के साथ हुआ। सभी यजमानों ने अपने सिर पर भागवत रखकर चलते हुए पवित्रता का संदेश दिया। सैकड़ों महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर कलश सिर पर धारण किए आगे बढ़ीं, जिसका स्वरूप वृंदावन की गोवर्धन परिक्रमा या वृंदावन परिक्रमा जैसा प्रतीत हो रहा था। राधे-राधे संकीर्तन मंडल के भजनों पर भक्त बहनें पूरी यात्रा में नृत्य करती हुई चलीं, जिससे माहौल भक्ति रस से परिपूर्ण हो गया। ढोल-नगाड़ों की थाप, डीजे संगीत और ‘राधे-राधे’ के जयकारों से इलाका गूंज उठा।
कलश यात्रा का उद्घाटन मुक्ता संजीव राजा विधायक के हाथों किया गया, जो यात्रा के प्रारंभिक बिंदु पर पहुंचे। यात्रा का मार्ग कनवरी गंज बाजार, कटरा मुहल्ला, महावीर गंज, घुड़ियाबाग, लकड़ी की टाल, देहली गेट होते हुए गौशाला तक रहा। रास्ते भर स्थानीय निवासियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया, जबकि यात्रा में कलशों पर फूल मालाएं, चंदन तिलक और भगवा ध्वज लहरा रहे थे।
समिति अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा 4 दिसंबर से प्रारंभ हो रही भक्तमाल कथा का प्रथम चरण है, जो 10 दिसंबर तक चलेगी। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पूज्य कृष्ण प्रिया दीदी कथा का रसपान करेंगी, जबकि 11 दिसंबर को विशाल हवन यज्ञ और प्रसाद वितरण होगा। संयोजक लक्ष्मी नारायण ने कहा, “गौशाला में 600 से अधिक गोवंश हैं, जिनका संचालन जन सहयोग पर आधारित है। यह आयोजन गौ माता की सेवा के लिए समर्पित है, और कथा से प्राप्त दान राशि गौसेवा में लगेगी।”
यात्रा में कृष्णा गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, दीपक गुप्ता, अतुल हार्डवेयर, उमेश ऑटो पार्ट्स, अजय सराफ, अविनाश कोल सहित ब्रह्माकुमारी सुनीता जी, पू मेयर शकुंतला भारती, पवन कोल, नीरज जी, कुसुम, मीनाक्षी, वंदना, राकेश जी, श्याम जी, ममता गुप्ता, अनीता गुप्ता, संध्या वाष्र्णेय, सुमित गोठवाल, गोपाल जी, सीमा, इंदुबाला, हिरदेश, पप्पू का, निर्मल गुप्ता, यतेंद्र डिब्बा जैसे प्रमुख सदस्य और यजमान उपस्थित रहे। इस आयोजन ने धार्मिक एकता को मजबूत किया और गौशाला की सेवा कार्यों को नई प्रेरणा प्रदान की। कल से कथा में भक्तों की भारी भीड़ की अपेक्षा है।




