अलीगढ़ श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में समद रोड, निकट सेंटर पॉइंट हरिगढ़ स्थित वैष्णों स्ट्रीट अपार्टमेंट में चल रही श्री मद भागवत कथा के सप्तम दिवस की कथा व्यास डॉ. ऋषभ देव जी ने गुरु वंदना, मंगला चरण और “मंगल कामना मंगलकारी…” भजन के साथ आरम्भ की कथा में आज श्री कृष्ण भगवान के 108 विवाह, सुदामा चरित्र, कुरुक्षेत्र में गोपियों को ज्ञान, परिक्षित मोक्ष, सुकदेव एवं भागवत पूजन का भावपूर्ण वर्णन किया गया। व्यास जी ने अनेक भजनों का संगीतमय वाचन किया और “अरे दुरापालो कन्हैया से कह दो दर पर सुदामा गरीब आ गया है…” भजन पर भक्तगण भाव-विभोर हो उठे। कथा के अंत में श्री बाँके बिहारी जी की आरती की गई कल कथा का पूर्ण विराम होगा।
सुबह 9:30 बजे पूर्णाहुति हवन,
दोपहर 12 बजे शिव विवाह,
और 2:00 बजे से भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।
कथा का प्रतिदिन लाइव प्रसारण लक्की गोयल द्वारा किया जा रहा है मुख्य यजमान एवं आयोजनकर्ता:
ठा. श्री विश्वजीत सिंह, श्रीमती अमृता सिंह, दिग्विजय सिंह, ठा. देवेंद्र पाल सिंह, ठा. गजेंद्र पाल सिंह, डॉ. एन. पी. सिंह, आलोक प्रताप सिंह, मोहित, कृष्ण कांत, मनोज गुप्ता, पूजा गुप्ता, राजीव, पूनम, अर्चना, सुधा, मिनाक्षी, ऊमा, वर्षा, डोली, सूरज, गीता एवं समस्त जादौन परिवार भक्त उपस्थित:
पं. गौरव भारद्वाज, हरीश चंद्र, आनंद माहेश्वरी, विष्णु माहेश्वरी, अभिषेक पालीवाल, दीप्ति शर्मा, समीक्षा माहेश्वरी, नीता, मीना, निष्ठा सनाढ्य, सीमा सहित अनेक




