
राहुल शर्मा
अलीगढ़ में शिव पुराण कथा महोत्सव मे कथा व्यास राधे तन्नू जी महाराज ने भगवान शिव माता पार्वती जी के विवाह का वर्णन किया और कहा कि भगवान भोलेनाथ औघड़ दानी है भोलेनाथ छप्पर फाड़कर देते हैं आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने कहा कि देवाधिदेव महादेव गंगा जल बेलपत्र भांग धतूरा से प्रसन्न जाते हैं और भक्तों की इच्छा पूर्ण करते हैं और महादेव की पूजा करने वाले के जन्म कुंडली के ग्रह दोषों का निवारण हो जाता है अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी का कथा व्यास राधे तन्नू जी महाराज एवं मुख्य यजमान गुरूशरण वार्ष्णेय नूतन वार्ष्णेय राजकुमार गुप्ता मंदिर व्यवस्थापक एवं सभी भक्तों ने आचार्य जी को पंगडी पहनाकर सम्मानित किया महाआरती हुई एवं प्रसाद वितरण हुआ
मुख्य रूप से गुरूशरण वार्ष्णेय राजकुमार गुप्ता कुलदीप वार्ष्णेय चंचल वार्ष्णेय नरेंद्र वार्ष्णेय पूनम वार्ष्णेय मंजू अवस्थी सुमित वार्ष्णेय नेहा वार्ष्णेय वैष्णवी अवस्थी बृजेश आचार्य विपिन शास्त्री पंडित सांराश अवस्थी कनिका एवं अन्य भक्तगण उपस्थित रहे




