
अलीगढ़ लोधा ब्लॉक के गांव हैवतपुर फ़गोई में पिछले पाँच वर्षों से गली निर्माण का कार्य रुका पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि रामवीर सिंह के घर से लेकर सतीश चंद्र के घर तक वाली गली पूरी तरह टूट चुकी है। बरसात में यहां पानी भर जाता है और कीचड़ के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है इसी प्रकार गली नंबर दो महेंद्र सिंह के घर से लेकर जगदीश प्रसाद के घर तक भी लंबे समय से बदहाल पड़ी है। बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग रोजाना इस टूटी गली से निकलकर बेहद परेशानी झेलते हैं ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान और सचिव को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। न तो मरम्मत हुई और न ही नया निर्माण शुरू हुआ ग्रामीणों ने प्रशासन से दोनों गलियों को जल्द बनवाने की मांग की है। अब देखना यह होगा कि विभाग इन लंबे समय से लंबित पड़ी समस्याओं को कब तक दूर करता है




