
(एक यादों का हिसाब थी वह लड़की)
1. बहुत सीधी और सुलभ थी। क्योंकि लाजवाब थी वह लड़की
2. बिना पढ़े ही मुझको पूरी याद थी वह लड़की
3. लोग पूछते थे मुझसे। कैसी होती है मोहब्बत।। उनके हर सवाल का जवाब थी वह लड़की
4. कई अनसुलझे सवाल करके रोज चिढ़ाती थी वह मुझे। मेरे गुस्से पर हंसती थी बड़ी खराब थी वह लड़की
5. मेरे लिए एक शहर नहीं पूरी जिंदगी थी वह लड़की है। बिना पढ़े ही आज भी मुझको पूरी याद थी वह लड़की
तन्हाइयों में जख्मी राही
8278620863






