
वो आएगा फिर लौट कर
1. मुझे पहले लगता था तुम ही मेरी दुनिया हो, अब लग रहा है तुम भी दुनिया हो
2. मुंह की बात सुने हर कोई, दिल के दर्द को जाने कौन, आवाजों के बाजारों में खामोशी पहचाने कोन
3. प्रेम त्याग करता है और मोहब्बत पाना चाहती है, इससै परे हि जख्मी की कहानी हे,
4. आत्मा अमर है शरीर नाशबान हे, तो फिर भूत किसका
5. जख्मी का दिल कहता है ए परिंदे, डर के आगे जीत है
लेखक हनुमान गौतम उर्फ़ जख्मी राही






