
राहुल शर्मा
अलीगढ़ राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ के अध्यापक शिक्षा विभाग में एक सारगर्भित अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान नवाचार परिषद् (IIC) के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो पंकज कुमार वार्ष्णेय एवं संयोजक डॉ. महीप कुमार के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। व्याख्यान का विषय “ज्ञान, प्रगति और भविष्य के नवाचार का उत्सव” था।
इस अवसर पर मुख्य व्याख्यान डॉ. सुरेन्द्र पाल सिंह, सहायक प्राध्यापक, अध्यापक शिक्षा विभाग, धर्म समाज महाविद्यालय, अलीगढ़ द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा न केवल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का माध्यम है, बल्कि यह राष्ट्र की प्रगति और नवाचार की आधारशिला भी है। उन्होंने विद्यार्थियों से ज्ञान, प्रगति और रचनात्मकता को भारतीय दर्शन जोड़ने के लिए कहा एवं उन्होंने कहा कि जब ज्ञान और विज्ञान आपस में मिलकर मानव हित में कार्य करते है तब वास्तविक नवाचार होता है संगोष्ठी के संयोजक डॉ. सुधा राजपूत रहीं, जबकि सह-संयोजक के रूप में डॉ. रवेंद्र राजपूत एवं डॉ. सचिन सिंदुरिया ने सक्रिय भूमिका निभाई।
विभागाध्यक्षा प्रो. शशिबाला त्रिवेदी के दिशानिर्देश में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और अपने विचार साझा किए इस अवसर पर विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ. अभय कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार एवं डॉ. राजकुमार वैदिक, छात्र प्रतिनिधि विशाल कुमार भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।




