अलीगढ़ 11 नवम्बर 2025 : मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष मण्डलीय पेंशन अदालत अलीगढ़ मण्डल श्रीमती संगीता सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। बैठक में सबसे पहले पिछली पेंशन अदालत के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्या का विवरण अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, आगरा मण्डल आगरा महिमा चन्द द्वारा प्रस्तुत किया गया।
आयुक्त ने समीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ को निर्देश दिए कि ललित कुमार वार्ष्णेय के प्रकरण का निस्तारण 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करें। इसी प्रकार सेवानिवृत्त एमओसीएच डॉ० राना प्रवीन से संबंधित प्रकरण में मुख्य चिकित्साधिकारी अलीगढ़ को निर्देशित किया गया कि बरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी को पुनः अनुस्मारक पत्र भेजकर शासनादेशानुसार अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। टीकाराम शर्मा, सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत अधिकारी अलीगढ़ के मामले में अध्यक्ष ने जिला पंचायतराज अधिकारी अलीगढ़ से स्पष्टीकरण प्राप्त करने और 15 दिनों में अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पेंशन अदालत में वरिष्ठ कोषाधिकारी अलीगढ़ योगेश कुमार द्वारा प्राप्त वादों का विवरण प्रस्तुत किया गया। सूरज प्रकाश सत्या, सेवानिवत्त्त्त प्राचार्य कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, अलीगढ़ के प्रकरण में आयुक्त ने विभाग को 15 दिनों में निस्तारण कर रिपोर्ट अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन आगरा मण्डल को प्रेषित करने के निर्देश दिए। अनिल कुमार सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक (कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अलीगढ़) के प्रोन्नत वेतनमान से संबंधित पेंशन संशोधन के मामले में आयुक्त ने आदेश दिया कि शासनादेशानुसार लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। पेंशन अदालत में कुल 8 प्रकरणों के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग के नोशनल वेतनवृद्धि से संबंधित 38 प्रकरण प्राप्त हुए। इसमें से 3 प्रकरणों में आदेश निर्गत किए जा चुके हैं, जबकि शेष मामलों को 15 दिनों में नियमानुसार निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी कासगंज अजीत कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी हाथरस आशुतोष कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) किंशुक श्रीवास्तव, एसीएमओ दिनेश खत्री, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक निखलेश राजन, लेखाकार कोषागार गजेन्द्र सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




