05 दिसंबर को गौ–आश्रय स्थलों, धान क्रय कंेद्रों एवं चावल मिल का करेंगे निरीक्षण अलीगढ़ 03 दिसंबर 2025 : विशेष सचिव पशुधन श्री देवेंद्र कुमार पांडेय 04 दिसंबर की सांय...
Aligarh
अलीगढ़ की हर बड़ी, छोटी, स्थानीय और क्षेत्रीय खबरों का सबसे विश्वसनीय प्लेटफ़ॉर्म। इस कैटेगरी में आपको शहर की राजनीतिक गतिविधियाँ, प्रशासनिक फैसले, ट्रैफ़िक और मौसम अपडेट, सामाजिक मुद्दे, अपराध से जुड़ी खबरें, शैक्षिक संस्थानों की गतिविधियाँ और सरकारी योजनाओं से संबंधित ताज़ा जानकारियाँ मिलेंगी। HKS News अलीगढ़ के हर मोहल्ले, बाज़ार और गांव की जमीनी खबरें सबसे तेज़ और सटीक तरीके से आप तक पहुँचाता है। स्थानीय लोगों की समस्याओं से लेकर विकास कार्यों, अधिकारियों की बैठकों और जनहित से जुड़े मुद्दों तक—हर महत्वपूर्ण खबर इसी सेक्शन में उपलब्ध है। अलीगढ़ की पूरी जानकारी एक ही जगह।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को अलीगढ़ 01 दिसंबर 2025 : माननीय राष्ट्रीय विधिक...
मा0 विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा ने विधानसभा शहर की विधायक खेल स्पर्धा का किया शुभारंभ विभिन्न विधाओं के विजेता खिलाड़ी सांसद खेल स्पर्धा अलीगढ़ में करेंगे प्रतिभाग अलीगढ़ 22 नवंबर 2025 (सू0वि0): मा0 विधायक शहर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा ने शनिवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में मल्टीपरपज हॉल स्टेडियम अलहदादपुर आयोजित विधानसभा शहर की माननीय विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ फीता काट कर किया। प्रतियोगिता में खंड विकास अधिकारी धनीपुर सुरेश चंद्र गुप्ता, जिला युवा कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह सागर, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा अर्जुन सिंह भोलू ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी लोधा राजदीप चौधरी एवं धनीपुर कपिल शर्मा ने बताया की सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कुश्ती कबड्डी वालीबाल बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एथलेटिक्स सब जूनियर पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अनिल कुमार, 800 मीटर दौड़ में अनिल, लॉग जंप में यशु, सब जूनियर बालिका 100 मीटर दौड़ में निशा कुमारी, 800 मीटर दौड़ में महक यादव, जूनियर पुरुष वर्ग 100 मीटर दौड़ में विकास कुमार, 400 मीटर दौड़ में विशाल कुमार, 1500 मीटर दौड़ में विशाल, जूनियर महिला वर्ग 100 मीटर दौड़ में जानवी, 200 मीटर दौड़ में निशा कुमारी, 400 मीटर दौड़ में पायल शर्मा, सीनियर वर्ग में पुरुष 100 मीटर दौड़ में देवेंद्र पाल, 200 मीटर दौड़ में सचिन कुमार, 400 मीटर दौड़ में लोकेश कुमार, सीनियर वर्ग में महिला 100 मीटर दौड़ में भावना कुमारी, 200 मीटर दौड़ में कुमारी सोनिया, वॉलीबॉल सब जूनियर पुरुष वर्ग में डीएस कॉलेज, वॉलीबॉल जूनियर वर्ग पुरुष टीम ध्रुव कुमार, वॉलीबॉल सीनियर पुरुष वर्ग टीम निशांत कौशिक, वॉलीबॉल में जूनियर वर्ग में महिला डीएस कॉलेज टीम वर्षा कुमारी, सीनियर वर्ग में महिला डीएस कॉलेज टीम नाफिया विजेता रहे।...
तहसील कोल में एसआईआर कार्यों की समीक्षा, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश डीईओ ने बूथ संख्या 16 बेगपुर एवं बूथ संख्या 17 महावीर पार्क का किया स्थलीय निरीक्षण अलीगढ़ 22 नवंबर 2025 (सू0वि0): जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने शनिवार को तहसील कोल पहुंचकर विशेष सारांश पुनरीक्षण के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने टीम को मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन करने की निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप तीव्र व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान एसडीएम कोल द्वारा महिमा राजपूत द्वारा अब तक संपन्न कार्यों का विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें फॉर्म-6, 7, 8 की प्राप्ति, निपटान, बीएलओ कार्य प्रगति और फील्ड वेरिफिकेशन की स्थिति साझा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रस्तुत आंकड़ों की बारीकी से समीक्षा करते हुए कहा कि एक भी पात्र नागरिक का नाम छूटने न पाए और एक भी अपात्र नाम सूची में न रहे, यही निर्वाचन आयोग की मंशा भी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने एईआरओ व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बूथ स्तर पर टीम वेरिफिकेशन को और मजबूत किया जाए और सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर संपर्क को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि फॉर्मों के निस्तारण में शून्य लंबित लक्ष्य को समयबद्ध रूप से प्राप्त किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसआईआर की प्रगति की दैनिक मॉनिटरिंग की जाए, प्रायोगिक कमियों को तुरंत सुधारा जाए और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए। एसडीएम महिमा राजपूत ने बताया कि विधानसभा कोल-75 में कुल 415 बीएलओ कार्य कर रहे हैं। एसआईआर कार्य की प्रगति 7.53 प्रतिशत है। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने बूथ संख्या 16 बेगपुर एवं बूथ संख्या 17 महावीर पार्क का निरीक्षण किया गया। बूथ संख्या 16 पर 350 एवं 17 पर 200 गणना प्रपत्र के फार्म बीएलओ द्वारा प्राप्त किए जा चुके हैं। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार गुप्ता, उपायुक्त मनरेगा अनुज सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर मो0 अमान, खंड विकास अधिकारी एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
गणना प्रपत्र जमा करते समय किसी भी पहचान पत्र को जमा करना जरूरी नहीं 04 दिसंबर तक गणना प्रपत्रों को भरकर बीएलओ को करें वापस 09 दिसंबर को प्रकाशित की जायेगी ड्राफ्ट मतदाता सूची गणना प्रपत्र जमा न करने वालों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा भेजे जाएंगे नोटिस नाम शामिल कराने के लिए नोटिस के जवाब में 13 पहचान पत्रों में से किसी एक को करना होगा जमा अलीगढ़ 21 नवंबर 2025 (सू0वि0): भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि 04 दिसंबर तक बीएलओ से प्राप्त हुए गणना प्रपत्रों को शुद्धरूप से भरकर बीएलओ को अवश्य वापस कर दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि गणना प्रपत्र जमा करते समय किसी भी मतदाता द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्र को जमा करने की आवश्यकता नहीं है। प्राप्त गणना प्रपत्रों के आधार पर 09 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी। 04 दिसंबर तक जिन मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र जमा नहीं किया गया है उन मतदाताओं के साथ-साथ अनुपस्थित, विस्थापित एवं मृत मतदाताओं को ड्राफ्ट पब्लिकेशन की तिथि 09 दिसंबर के पश्चात निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के द्वारा नोटिस निर्गत किये जायेंगे। इस नोटिस के जवाब में मतदाता द्वारा अपने जवाब के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित 13 पहचान पत्रों में से किसी एक को साक्ष्य के रूप में जमा किया जा सकेगा। मतदाता द्वारा जमा किये गये साक्ष्य की जॉच बीएलओ द्वारा की जायेगी। तत्पश्चात् मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किये जाने एवं न किये जाने के सम्बंध में निर्णय लिया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित 13 पहचान पत्र: ऽ केंद्र या राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के नियमित कर्मचारी और पेंशन भोगी को जारी किया गया कोई भी पहचान पत्र/पेंशन भुगतान आदेश। ऽ 01 जुलाई 1987 से पहले सरकार/स्थानीय प्राधिकरणों/बैंको/डाकघर/एल०आई०सी०/ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा भारत में जारी किया गया कोई भी पहचान पत्र/प्रमाण पत्र/अभिलेख। ऽ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र। ऽ पासपोर्ट।...
अलीगढ़ 19 नवंबर 2025 : आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्तिगत...
नागरिक सुरक्षा जवानों को दिया गया अग्निशमन प्रशिक्षण अलीगढ़ 20 नवंबर 2025 : अपर जिलाधिकारी नगर एवं...











