Rahul Sharma
अलीगढ़ श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ के शिक्षक-शिक्षा विभाग में योग शिविर प्रभारी डा0 रवेन्द्र राजपूत और योग शिविर सह प्रभारी डा0 अभय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आयोजित बी0एड0 प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों के योग शिविर के तीसरे दिन योगाचार्यों ज्ञानवती शर्मा जिला प्रभारी बीरांगना आर्य दल, मधु गुप्ता महामंत्री और सुमन शर्मा ने संयुक्त रूप से अष्टांग योग, सूक्ष्म व्यायाम, किडनी, लीवर, बाल झडने, आंखों से सम्बंधित परेशानी व बीमारियों, थाइराइड, माइग्रेन से वचाव लिए यौगिक चिकित्सा और योगाभ्यास पर विस्तार से जानकारी दी और छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रश्नों के उत्तर दिए कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूप-दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। प्रशिक्षुओं के उत्साहवर्धन के लिए सभी विभागीय प्रोफेसर प्रो0 शशिबाला त्रिवेदी विभागाध्यक्ष, प्रो0 सुधा राजपूत, डा0 सचिन सिंदूरिया, डा0 राज कुमार, डा0 मनोज कुमार की उपस्थिति रही इस दौरान देवेन्द्र सारस्वत, लक्ष्मी नारायण, प्रमोद कुमार, जितेन्द्र कुमार, साकिर अली, विक्रम, उमेश इत्यादि ने शिविर संचालन में सहयोग किया। ये जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा0 हरेन्द्र गौड़ और डा0 अतुल अरोरा द्वारा प्राप्त हुई




