
राहुल शर्मा
अलीगढ़ श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में वैष्णों स्ट्रीट अपार्टमेंट, समद रोड (निकट सेंटर पॉइंट, हरिगढ़) में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के षष्ठम दिवस का आयोजन भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कथा वाचन व्यास पीठ से आचार्य श्री डॉ. ऋषभ देव जी ने गुरु वंदना एवं मंगलाचरण मंगल कामना मंगलकारी, नित उठ सुमिरण नाम तिहार गाकर कथा का शुभारम्भ किया कथासत्र में आचार्य जी ने भगवान श्रीकृष्ण की झूलन लीला, रास लीला, मथुरा आगमन, धनुष भंग, कुवलियापीठ हाथी वध, कंस वध तथा रुक्मणि विवाह जैसे दिव्य प्रसंगों का रसपूर्ण वर्णन किया।भजन आओ मेरी सखियाँ मुझे मेहंदी लगा दो मेहंदी लगा दो, मुझे सुंदर सजा दो,
मुझे श्याम सुंदर की दुल्हन बना दो की प्रस्तुति पर भक्तिभाव से वातावरण गुंजायमान हो उठा आचार्य जी ने बताया कि श्री भोलेनाथ स्वयं गोपी रूप में रास लीला के दर्शन करने आए थे। दिवस की कथा का समापन श्री बांके बिहारी जी की आरती के साथ किया गया मुख्य यजमान एवं आयोजनकर्ता ठा. श्री विश्वजीत सिंह, श्रीमती अमृता सिंह, दिग्विजय सिंह, ठा. श्री देवेंद्र पाल सिंह, ठा. श्री गजेंद्र पाल सिंह, डॉ. एन. पी. सिंह, आलोक प्रताप सिंह, मोहित, कृष्ण कांत सिंह, मनोज गुप्ता, पूजा गुप्ता, राजीव, पूनम, अर्चना, सुधा, मिनाक्षी, ऊमा, वर्षा, डोली, सूरज, गीता एवं समस्त जादौन परिवार पंडित गौरव भारद्वाज, हरीश चंद्र, आनंद माहेश्वरी, विष्णु माहेश्वरी, अभिषेक पालीवाल, दीप्ति शर्मा, समीक्षा माहेश्वरी, नीता, मीना, निष्ठा सनाढ्य, सीमा सहित अनेक भक्त श्रद्धापूर्वक उपस्थित रहे




